किस खाड़ी से होकर अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा गुजरती है?

(A) बेरिंग जलसंधि
(B) बंगाल की खाड़ी और
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) अलास्का की खाड़ी

Answer : बेरिंग जलसंधि

Explanation : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा आर्कटिक सागर, चुक्सी सागर, बेरिंग जलसंधि व प्रशांत महासागर से गुजरती है। 1884 ई. में वाशिंगटन में हुई संधि के बाद 180° याम्योत्तर के लगभग (स्थलखंडों को छोड़कर) एक काल्पनिक रेखा निर्धारित की गई, जिसे अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line, IDL) कहा जाता है। बेरिंग जलसंधि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समानांतर स्थित है। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व व पश्चिम में एक दिन का अंतर पाया जाता है। अतः इसे पार करते समय एक दिन बढ़ाया या घटाया जाता है। वर्ष 2011 में समोआ द्वीप को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पश्चिम में कर दिया गया है। इसी तरह टोकेलाऊ भी अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पश्चिम में आ गया है।
Tags : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Khadi Se Hokar Antarrashtriya Tithi Rekha Gujarti Hai