किस खेल के खिलाड़ी को ‘पुगलिस्ट’ कहा जाता है?
(A) कुश्ती (रेसलिंग)
(B) मुक्केबाजी (बाक्सिंग)
(C) भाला फैंक (जेवलिन थ्रो)
(D) स्प्रिंटर
Answer : मुक्केबाजी (बाक्सिंग)
Explanation : मुक्केबाजी यानि बाक्सिंग खेल के खिलाड़ी को 'पुगलिस्ट' कहा जाता है। मुक्केबाजी लड़ाई का एक खेल और एक मार्शल कला है, जिनहें दो लोग मुट्ठियों का प्रयोग करके लड़ते हैं। मुक्केबाजी से संबंधित शब्द हैं। हूक, कॉस, पुगलिस्ट, अपरकट, बोलो पंच इत्यादि। सेवान वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कामयाब पुगलिस्ट हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल करेंट अफेयर्स, खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams