किस खेत की मूली मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) हानि पहुंचाना
(B) नगण्य
(C) चुगली करना
(D) अधिक होशियार हो जाना
Explanation : किस खेत की मूली मुहावरे का अर्थ नगण्य होना होता है। किस खेत की मूली मुहावरे का वाक्य प्रयोग – मैंने बड़े-बड़े अपराधियों को जेल में ठूंस दिया है, तुम किस खेत की मूली हो? मुहावरा कोई भी ऐसा वाक्यांश, जिसका शब्दार्थ ग्रहण न करके कोई विलक्षण अर्थ ग्रहण किया जाता हो, वह मुहावरा कहलाता है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। उनके प्रयोग से भाषा की सजीवता की वृद्धि होती है। मुहावरे भाषा के प्राण हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : मुहावरे, सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams