किस क्रांतिकारी को गोरखपुर जेल में फांसी दी गई?

(A) अशफाक उल्ला खाँ
(B) रोशन सिंह
(C) राजेंद्र लाहिड़ी
(D) राम प्रसाद बिस्मिल

Answer : राम प्रसाद बिस्मिल

Explanation : राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल फांसी दी गई थी। काकोरी कांड के महानायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल की कोठरी में फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। वो फांसीघर वर्तमान में भी मौजूद है। लकड़ी का फ्रेम और लीवर भी सुरक्षित है। शाहजहांपुर के रहने वाले मुरलीधर दूबे के बेटे पंडित राम प्रसाद बिस्मिल 9 अगस्त 1925 को चंद्रशेखर आजाद सहित अपने नौ साथियों के साथ डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर पर शाहजहांपुर में सवार हुए। काकोरी में चेन पुलिंग की और क्रांतिकारियों ने 8 हजार 942 रुपये को लूट लिया। ब्रिटिश सरकार ने इनके गुनाहों को साबित करने के लिए 13 लाख 84 हजार रुपये खर्च कर दिए थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Krantikari Ko Gorakhpur Jail Mein Fansi Di Gayi