किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अकबर
Question Asked : [UPPCS (Main) GS Ist 2008]
शेरशाह सूरी ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी। प्रत्येक किसान को सरकार की ओर से एक पट्टा दिया जाता था।। जिसमें उसके जमीन का क्षेत्रफल एवं दूसरी बातों के अलावा लगान का जिक्र रहता था। इसके बदले में किसान राज्य को लिखकर एक कबूलियनत देता था जिसके द्वारा वह लगान चुकाने की प्रतिज्ञा करता था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams