किस मंदिर को विदर्भ के खजुराहो के रूप में जाना जाता है?

(A) मार्कंडेश्वर
(B) कैलास
(C) मनुदेवी
(D) भीमाशंकर

Question Asked : UPPCS Exam 2019

Answer : मार्कंडेश्वर

Explanation : मार्कंडेश्वर मंदिर को विदर्भ के खजुराहो के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मौजूद मार्कंडेश्वर मंदिर समूह के जीर्णोद्धार का प्रयास कर रहा है, 9वीं से 12वीं शताब्दी के मध्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मौजूद मार्कंडेश्वर मंदिर परिसर में 24 अलग-अलग प्रकार के मंदिर हुआ करते थे। वर्तमान में इन 24 मंदिरों में से 18 खंडहर हो चुके हैं। यह वेनगंगा नदी के किनारे मरकंडा गांव में स्थित है। इन्हीं मंदिरों की वजह से गढ़चिरौली को 'मिनी खजुराहो' या 'विदर्भ का खजुराहो' भी कहा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Mandir Ko Vidarbh Ke Khajuraho Ke Roop Mein Jana Jata Hai