किस मुगल बादशाह ने तंबाकू पर प्रतिबंध लगाया था?

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]

Answer : जहांगीर

भारत में तंबाकू 1605 ई. में पुर्तगालियों द्वारा लायी गयी, इसके बाद ही तंबाकू भारत के जन सामान्य में बहुत लोकप्रिय हुई। अत: भारत में तंबाकू की खेती जहांगीर के शासनकाल में आरंभ की गई। कुद ही वर्षों में तंबाकू पीने की आदत लोगों में इतनी अधिक प्रचलित हो गई कि इस नुकसान देह आदत से बचाने के लिए 1617 ई. में जहांगीर को निषेध कानून जारी करना पड़ा, किंतु इस कानून का भी कोई असर नहीं हुआ और जैसा कि कई यात्रियों ने लिखा है, तंबाकू की लोकप्रियता बनी रही। इटालवी यात्री मनूसी ने लिखा है कि अकेले दिल्ली में तंबाकू पर लगाई गई चुंगी से प्रतिदिन 5000 रुपये प्राप्त होते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Mughal Badshah Ne Tambaku Par Pratibandh Lagaya Tha