किस मुगल सम्राट जहांगीर ने कैदी बनाया?

(A) गोसाईं जदरूप
(B) मियां मीर
(C) गुरु रामदास
(D) शेख अहमद सरहिंदी

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

Answer : शेख अहमद सरहिंदी

मुगल बादशाह जहांगीर यद्यपि सूफियों एवं प्रांतों के प्रति विशेष श्रद्धा रखता था, किंतु यदि यह ज्ञात हो जाता था कि किसी भी सूफी अथवा संत से साम्राज्य की शांति को हानि पहुंच सकती है तो वह उसके विरुद्ध कठोर दमन की नीति अपनाने में संकोच नहीं करता था। उसने लाहौर के अफगान शेख इब्राहिम बाबा को चुनार में इसलिए बंदी बना दिया था कि उसके कार्य मूर्खतापूर्ण तथा साम्राज्य के लिए अहितकार थे। उसने 1619 ई. में प्रसिद्ध सूफी शेख अहमद सरहिंदी को भी ग्वालियर के दुर्ग में बंदी बनाया था। शेख ने 'महदी' होने का दावा किया था तथा उन्होंने अनेक ऐसे उपदेश दिये थे, जिससे लोग राजद्रोही एंव धर्मद्रोही बना सकते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Mughal Samrat Jahangir Ne Kaidi Banaya