किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
(A) इल्तुतमिश
(B) फिरोज तुगलक
(C) महमूद गजनवी
(D) मुहम्मद गोरी
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2004], [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2006-17]
मुहम्मद गोरी ने हिंदू देवी की आकृति अंकित सिक्के जारी करवाये। चौहान सिक्कों की तरह उसने दिल्ली में भारतीय ढंग की मुद्रा तैयार करवाई। कन्नौज जीतकर उसने भारत का राजा (सुल्तान) कहलाने के लिए लक्ष्मी की आकृति का स्वर्ण — सिक्का तैयार कराया, लेकिन चांदी की धातु में ही सीमित रहना पड़ा। यह उसकी राजनीतिक चाल थी, ताकि (वह) सुल्तान प्रजा का प्रिय बन सके।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams