किस पादप के पुष्प एकलिंगी होते हैं?

(A) पपीता
(B) हिबिस्कस
(C) सरसों
(D) सूरजमुखी

Answer : पपीता

Explanation : पपीता के पादप में एकलिंगी पुष्प पाए जाते हैं। इसमें नर पादप में केवल पुमंग युक्त पुष्प एवं मादा पादप में केवल जायांग युक्त पुष्प पाए जाते हैं। बता दे​ कि ऐसे फूल जिनमें पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर में से केवल एक भाग ही होता है, उन्हें एकलिंगी फूल कहते हैं; जैसे ककड़ी, घीया, पपीता तथा कद्दू के फूल। गुड़हल (हिबिस्कस), सरसों एवं सूरजमुखी में द्विलिंगी पुष्प पाए जाते हैं।
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Padap Ke Pushp Eklingi Hote Hain