किस पादप के पुष्प एकलिंगी होते हैं?
(A) पपीता
(B) हिबिस्कस
(C) सरसों
(D) सूरजमुखी
Explanation : पपीता के पादप में एकलिंगी पुष्प पाए जाते हैं। इसमें नर पादप में केवल पुमंग युक्त पुष्प एवं मादा पादप में केवल जायांग युक्त पुष्प पाए जाते हैं। बता दे कि ऐसे फूल जिनमें पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर में से केवल एक भाग ही होता है, उन्हें एकलिंगी फूल कहते हैं; जैसे ककड़ी, घीया, पपीता तथा कद्दू के फूल। गुड़हल (हिबिस्कस), सरसों एवं सूरजमुखी में द्विलिंगी पुष्प पाए जाते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
Web Title : Kis Padap Ke Pushp Eklingi Hote Hain