किस पंचायती राज संबंधी समिति ने द्वि-स्तरीय ढांचे की सिफारिश की थी?

(A) बलवंतराय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) जी.वी. के राव समिति
(D) एल. एम. सिंघवी समिति

Question Asked : Combined GeoScientist Exam 2021

Answer : जी.वी. के राव समिति

Explanation : पंचायती राज को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जनता सरकार ने 1977 में अशोक मेहता समिति का गठन किया था। इस समिति ने 1978 में सरकार को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पंचायत राज संस्थाओं में तीन स्तर के संगठन के स्थान पर दो स्तर के संगठन की सिफारिश की अर्थात् जिला स्तर पर जिला परिषद् और निम्न स्तर पर "मंडल पंचायत जिसे कई गांवों को मिलाकर बनाया जाना चाहिए।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

T KHAN, November 5, 2021

1957 में बलवंत राय मेहता समिति ने त्रि स्तरीय (3 tier) पंचायती व्यवस्था की सिफारिश की थी - 1. ग्राम पंचायत 2. पंचायत समिति 3. जिला परिषद
1977 में अशोक मेहता समिति ने द्वि स्तरीय (2 tier) पंचायती व्यवस्था की सिफारिश की - 1. जिला परिषद 2. मंडल पंचायत (incuding group of villages)

GVK Rao Committee (1985-86) ने जिला परिषद को सबसे अधिक महत्व दिया और इसे सभी प्रकार के ग्रामीण विकास के लिए प्रजातांत्रिक विकेंद्रकरण की मुख्य निकाय बताया। साथ ही एक District Development Commissioner(DDC) के पद के सृजन की सिफारिश की।

Note - उपरोक्त दो सामियां भारत सरकार ने नियुक्त की थी जबकि GVK Rao Committee का गठन योजना आयोग (Planning Commission) ने किया था।

अतः उपरोक्त प्रश्न का सही जवाब \"अशोक मेहता समिति होगा ना कि जी वी के राव समिति होगा।
= T KHAN, Patna

Related Questions
Web Title : Kis Panchayati Raj Sambandhit Samiti Ne Dvistariya Dhanche Ki Sifarish Ki Thi