किस प्रकार के मेघ में सतत वर्षण के गुण होते हैं?

(A) पक्षाभ कपासी मेघ
(B) कपासी मेघ
(C) वर्षा स्तरी मेघ
(D) कपासी वर्षी मेघ

Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

Answer : वर्षा स्तरी मेघ

वर्षा स्तरी मेघ में सतत वर्षण के गुण होते हैं। वर्षा स्तरी बादल धरातल के नजदीक पाए जाते हैं। यह काले रुंग के घने होने तथा किसी भी आकार में हो सकते हैं। इनसे लगातार वर्षा होती है, जबकि कपासी वर्षा बादल अत्यधिक विस्तृत होते हैं तथा इन बादलों से वर्षा, ओला और तड़ित झँझा की सम्भावना प्रबल रहती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Prakar Ke Megh Me Satat Varshan Ke Gun Hote Hain