किस राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण हजारों सूअरों की मौत हुई?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) असम
(D) तमिलनाडु

Answer : असम

पूर्वी राज्य असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण 1 सप्ताह के भीतर 13 हजार से अधिक सूअरों की मौत हो गई है। क्लासिकल स्वाइन बुखार (Classical Swine Fever) एक संक्रामक बुखार है जो सूअरों के लिये जानलेवा साबित होता है। स्वाइन फ्लू से मनुष्य संक्रमित होते हैं, जबकि इसके विपरीत क्लासिकल स्वाइन बुखार से केवल सूअर ही संक्रमित होते हैं। समय रहते सूअरों के उचित टीकाकरण से ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है। असम में धनी आबादी वाले इलाके में सूअर प्रवेश न कर पाएं इसके लिए नहर खोदी गई है। असम के पशुपालन विभाग द्वारा 2019 की गणना के अनुसार, राज्य में सूअरों की संख्या 21 लाख थी, जो बढ़कर लगभग 30 लाख हो गई है। असम सरकार ने केंद्र से मंजूरी के बावजूद, राज्य सरकार ने सूअरों को तुरंत नहीं मारने का फैसला किया और बीमारी के प्रसार को रोकने का वैकल्पिक विकल्प चुना है।
Tags : असम करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Rajya Me Afrika Svain Phlu Ke Karan Hajaron Sitaron Ki Maut Hui