किस राज्य ने ग्रीन एजी पायलट परियोजना शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मिजोरम
(D) बिहार

Answer : मिजोरम

Explanation : कृषि से उत्सर्जन कम करने हेतु मिजोरम राज्य ने ग्रीन-एजी परियोजना (Green-Ag Project) शुरू की हैं। केंद्र सरकार ने 28 जुलाई, 2020 को कृषि क्षेत्र में उत्सर्जन कम करने और सतत कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पायलट परियोजना शुरू की। यह पायलट परियोजना 31 मार्च, 2026 तक समाप्त होगी। इस परियोजना के अंतर्गत, राज्य के 35 गांवों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा इसमें दो संरक्षित क्षेत्रों – डंपा बाघ अभयारण्य (Dampa Tiger Reserve) तथा थोरंगटलांग वन्यजीव अभयारण्य (Thorangtlang Wildlife Sanctuary) को भी सम्मिलित किया गया है। मिजोरम उन पांच राज्यों में शामिल किया गया है, जहां परियोजना लागू की जानी है। मिजोरम के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड इस परियोजना का हिस्सा हैं। ग्रीन-एजी परियोजना का उद्देश्य कम से कम 1,04,070 हेक्टेयर कृषि भूमि को सतत भूमि और जल प्रबंधन के तहत लाना है। कृषि की सतत विकास पद्धतियां 49 मिलियन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर उत्सर्जन में कमी को सुनिश्चित करेगी। मिजोरम के दो जिलों- लुंगलेई और मामित में 1,45,670 हेक्टेयर भूमि इसके दायरे में आएगी। दो संरक्षित क्षेत्रों- दंपा टाइगर रिजर्व और थोरंगलांग वन्यजीव अभयारण्य सहित कुल 35 गांव इसके तहत कवर करने का लक्ष्य है।

ग्रीन-एजी परियोजना के लक्ष्य:
* पांचो भू-प्रदेशों की कम से कम 8 मिलियन हेक्टेयर (हेक्टेयर) भूमि में मिश्रित भूमि-उपयोग पद्धतियों से विभिन्न वैश्विक पर्यावरणीय लाभों को प्राप्त करना।
* कम से कम 104,070 हेक्टेयर कृषि-भूमि को सतत भूमि और जल प्रबंधन के अंतर्गत लाना।
* संवहनीय भूमि उपयोग तथा कृषि पद्धतियों के उपयोग से 49 मिलियन कार्बन डाइऑक्साइड का पृथकीकरण (CO2eq) सुनिश्चित करना।
Tags : आकांक्षी जिले मिज़ोरम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Rajya Ne Green Ag Pilot Pariyojna Shuru Ki Hai