किस रत्न में बेरिलियम धातु होती है?

(A) पुखराज
(B) पन्ना
(C) पद्वराग (मणिक्य)
(D) नीलम

quiz
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

Answer : पन्ना

पन्ना रत्न में बेरिलियम धातु होती है। पन्ना में Cr3+ आयन खनिज बैरिल (Bl3AISi6O18) अष्टफलकीय स्थानों पर स्थित रहते हैं। पुखराज एल्युमीनियम तथा फ्युरीन के सिलिकेट खनिज हैं, जिसका रासायनिक सूत्र Al2SiO4 (F,OH)2 होता है। पद्यराग (माणिक्य) लगभग 0.5-1% Cr3+ आयन युक्त एल्युमीनियम आॅक्साइड (Al2O3) जिसमें Al3+ के स्थान पर Cr3+ आयन कहीं-कहीें स्थित रहते हैं। नीलम जिसमें बहुत खनिज जैसे–कोरेण्डम, एल्युमीनियम आॅक्साइड (α-Al2O3) होता है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Ratan Me Beryllium Dhatu Hoti Hai