किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?

(A) अर्जुन देव
(B) रामदास
(C) हर राय
(D) तेग बहादुर

Question Asked : [Uttarakhand PCS (Pre) GS 2007]

Answer : रामदास

चौथे गुरु रामदास पर अकबर की कृपा रही और उसने उन्हें 1577 ई. में 500 बीघा जमीन जिसमें एक प्राकृतिक तालाब भी था यहीं पर अमृतसर नगर बसा और स्वर्णमंदिर बना। 1581 में गुरु रामदास की मृत्यु हुई। उन्होंने अपने तीसरे लड़के अर्जुन को गद्दी सौंपी। उस समय से गुरु गुद्दी पैतृक आधार पर निश्चित होने लगी सातवें गुरु हरराय ने दारा को विजयी होने का आशीर्वाद दिया था। नवें गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब की धार्मिक नीति का खुले रूप में विरोध किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Sikh Guru Ko Akbar Ne 500 Bigha Jamin Di Thi