किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था?

(A) दिल्ली का किला-ए-कुहना मस्जिद
(B) जौनपुर की अतला मस्जिद
(C) गौर की बड़ा सोना मस्जिद
(D) दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद

Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

Answer : दिल्ली का किला-ए-कुहना मस्जिद

शेरशाह ने दिल्ली स्थित 'पुराना किला' के अंदर किला-ए-कुहना नामक मस्जिद का निर्माण 1545 ई. में कराया था। इस मस्जिद के उज्जवल वास्तुकलात्मक गुणों के कारण उत्तर-भारत की इमारतों में इसको उच्च स्थान दिया जाता है। जौनपुर की प्रसिद्ध 'अटाला मस्जिद' का निर्माण 1408 ई. में इब्राहीम शाहशर्की ने, गौर की बड़ा सोना मस्जिद का निर्माण बंगाल प्रांत के शासक नुसरत शाह ने तथा दिल्ली की 'कुव्वत-उल-इस्लाम' मस्जिद का निर्माण भारत में तुर्की राज्य के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210) ने करवाया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Smarak Ka Nirman Sher Shah Ne Karwaya Tha