किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक
Answer : अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khalji)
Explanation : अलाउद्दीन खिलजी के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई थी। अलाउद्दीन खिलजी ने राजस्व सुधारों के अन्तर्गत सर्वप्रथम मिल्क, इनाम एवं वक्फ के अन्तर्गत दी गई भूमि को वापस लेकर उसे खालसा भूमि में बदल दिया साथ को वापस लेकर उसे खालसा भूमि में बदल दिया साथ ही मुकदमों, खूत्तों एवं चौधरी के विशेष अधिकार वापस ले लिये। इन्होंने समस्त पैदावार का पचास प्रतिशत भूराजस्व (खराज) के रूप में लेना निश्चित किया। अलाउद्दीन प्रथम सुल्तान था जिसने भूमि की पैमाइश कराकर (मसाहत) भूमि की वास्तविक आय पर लगान लेना निश्चित किया। अलाउद्दीन ने भूमि के एक बिस्वा को एक इकाई माना। सुल्तान लगान को अन्न में वसूलने का महत्व देता था। अलाउद्दीन द्वारा लगाये गये दो नवीन कर थे – चराईकर, जो दुधरू पशुओं पर लगाया जाता था और घरीकर, जो घरों पर लगाया जाता था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams