किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?

(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer : गयासुद्दीन तुगलक

Explanation : गयासुद्दीन तुगलक या गाजी मलिक 1320 में दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। इसे तुगलक वंश का संस्थापक माना जाता है। इसने 29 बार मंगोल आक्रमण को विफल किया। नहर का निर्माण करवाने वाला गयासुद्दीन प्रथम सुल्तान था। इसने शेख निजामुद्दीन औलिया से मिलने का अनुरोध किया, लेकिन उसने मिलने से इंकार कर दिया। बंगाल, अभियान से लौटते समय तुगलकाबाद से आठ किमी. दूर स्थित अफगानपुर में उसके लड़के जूना खां द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में सुल्तान के प्रवेश करते ही महल गिर गया, जिससे दबकर सुल्तान की मृत्यु हो गयी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Sultan Se Nizamuddin Auliya Ne Bhent Karne Se Inkaar Kar Diya Tha