किस उच्च न्यायालय ने समलैंगिक यौन संबंधों को कानूनी करार दिया?

(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) दिल्ली
(D) चंडीगढ़

Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2014]

Answer : दिल्ली

वर्ष 2009 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को स​हमतिपूर्वक स्थापित किए जाने वाले समलैंगिक संबंधों के संदर्भ में असंवैधानिक घोषित कर दिया। धारा 377 द्वारा 'प्रकृति की व्यवस्था के विरुद्ध प्रकार की यौन गतिविधियों को अवैध घोषित किया गया है। यद्यपि 11 दिसंबर, 2013 को दिए गए अपने निर्णय में उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के इस फैसले को उलट दिया। उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 377 में संशोधन करने अथवा उसे समाप्त करने का काम संसद का है न कि न्यायपालिका का।
Tags : राज्यव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Uchch Nyayalaya Ne Samlaingik Yaun Sambandho Ko Kanooni Karar Diya