किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ ​परिवर्तित किया?

(A) पैंक (Panck)
(B) डेविस
(C) हट्टन
(D) दट्टन (Dutton)

Answer : पैंक (Panck)

Explanation : पैंक ने 'अपरदन चक्र' को परिवर्तित किया है। मुख्य रूप से अपरदन के कारण प्रवाहित जल (नदियां) हिमानी, वायु व लहर हैं। ये कारक चट्टानों को काटकर तथा बहाकर जमा करते हैं। नदी के अपरदन कार्य को प्रभावित करने में, जल का वेग, जल का आयतन, नदी के तल की बनावट, नदी के जल में जलोढ़क की मात्रा आदि का महत्वपूर्ण योगदान है। अपरदन कार्य द्वारा निर्मित भू-आकृतियों में 'वी' आकार की घाटी प्रमुख है, जिसका निर्माण नदी के तलीय अपरदन द्वारा होता है। नदी अपरदन के मुख्य उदाहरण-गार्ज, कैनियन, जलोढ़ पंख व शंकु डेल्टा आदि हैं। वायु अपरदन द्वारा निर्मित स्थलाकृतियों में वातगर्त, इन्सेबर्ग, छत्रक शिला, ज्यूगेन, पवन गवाक्ष मुख्य हैं। हिमनद अपरदानात्मक कार्य के दौरान उत्पादन, अपघर्षण और प्रसर्पण नामक तीन कार्य करता है। हिमनदी के निक्षेपात्मक कार्यों द्वारा निर्मित भू-आकृतियों में हिमोढ़ ड्रमलिन, केन, हिम टेकरी, एस्कर आदि शामिल हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Vaigyanik Ne Apardan Chakra Parivartit Kiya