किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है?

(A) विटामिन B6
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B1
(D) विटामिन B12

Answer : विटामिन B12

Explanation : विटामिन B12 में कोबाल्ट पाया जाता है। इसलिए इसको कोबालमीन (Cobalamin) भी कहा जाता हैं। विटामिन B12 ही एकलौता ऐसा विटामिन है जिसमें कोबाल्ट धातु पाया जाता हैं। विटामिन B पैराडाक्सिन है इसकी कमी से त्वचा रोग होता है। विटामिन B, थायमीन है इसकी कमी से बेरी-बेरी का रोग होता है। विटामिन B, राइबोफ्लोविन है इसकी कमी से वृद्धि का रुकना, जीभ पर छाले पड़ने जैसा रोग होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Vitamin Mein Cobalt Paya Jata Hai