किसे अकबर ने स्वयं मारा था?

(A) अधम खां को
(B) बैरम खां को
(C) बाज बहादुर को
(D) पीर मुहम्मद खां को

Question Asked : [BPSC (Pre) 1994]

Answer : अधम खां को

माहम अनगा का शहाबुद्दीन अहमद नामक एक संबंधी जो कि अकबर का वकील रह चुका था, अधम खां से जलन रखता था। अत: अपने समर्थकों तथा अपनी माता के प्रभाव के भरोसे अधम खां शम्सुद्दीन को घायल करके अपने सामने मरवा दिया। अपनी रक्त-रंजित तलवार लिये अधर अकबर के कमरे की ओर बढ़ा, परंतु उसे एक ख्वाजासरां ने रोक लिया। शोर मच गया और वकील की हत्या का समाचार सुनकर अकबर तलवार हाथ में लिये अपने शयनगृह से निकल आया तो मार्ग में अधम खां उसके सामने आ गया। अधम ने निरर्थक बहाने बनाते हुए बादशाह की तलवार पकड़ ली। उसकी धृष्टता से क्रुद्ध होकर अकबर ने इतने जोर से मुक्का मारा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अकबर के आदेश से वह तुरंत मुंडेर से नीचे गिरा दिया गया। अकबर रुग्ण माहम के पास स्वयं गया और उसके पुत्र की मौत की सूचना देकर सांत्वना दी। प्रकट रूप मे उसने शांतिपूर्वक यह समाचार सुन लिया, परंतु इस घटना से माहम अनगा के ह्रदय पर इतना भारी धक्का लगा और चालीस दिन बार मर गयी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kise Akbar Ne Swayam Mara Tha