किसे भंग नहीं किया जा सकता है किंतु समाप्त किया जा सकता?

(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) राज्य विधानसभा
(D) राज्य विधान परिषद

Question Asked : Uttarakhand ACF Exam 2019

Answer : राज्य विधान परिषद

Explanation : राज्य विधान परिषद को भंग नहीं किया जा सकता किंतु समाप्त किया जा सकता है। वही राज्यसभा एक स्थायी सदन है, जिसके विघटन नहीं होता है। इसके एक तिहाई सदस्य हर दूसरे वर्ष सेवानिवृत्त होते हैं। इसके सदस्यों की पदावधि छः वर्ष होती है। लोकसभा की सामान्य अवधि आम चनाव के बाद पहली बैठक से पांच साल तक होती है। इसी तरह से राज्यों में विधानसभा है। विधान परिषद को अनुच्छेद 169 के प्रावधानों के अनुरूप गठित किया जाता है। यदि किसी राज्य की विधानसभा इस संदर्भ में संकल्प पारित करे तो संसद विधान परिषद का गठन या विलोपन/ समाप्ति कर सकती है।
Tags : राज्य विधान परिषद
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kise Bhang Nahi Kiya Ja Sakta Hai Kintu Samapt Kiya Ja Sakta