किसे मुगल चित्र शैली का संस्थापक माना जाता है?
(A) वहजाद तथा मीर हाशिम
(B) अब्दुलसमद तथा मीर सैय्यद अली
(C) मंसूर तथा अब्दुल हई
(D) दसवंत तथा बसावन
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
Answer : अब्दुलसमद तथा मीर सैय्यद अली
भारत में मुगलों ने चित्रकला की जिस शैली की नींव डाली, वह एक ऐसे उन्नतिशील और शक्तिशाली का आंदोलन के रूप में विकसित हुई जिन्होंने उत्तरवर्ती मध्यकालीन युग में भारतीय कला के इतिहास की धारा को बदल दिया। अब्दुल समद और मीर सैयद अली को मुगल चित्र-शैली का संस्थापक माना जाता है इनको मुगल शासक हुमायूं फारस से लाया था। हुूमायूं नेमीर सैयद अली को 'नादिर-उल-अस्त्र' तथा अब्दुल समद को 'शीरी कलम' की उपाधि प्रदान की थी। इन दोनों कलाकरों ने जो कृतियां तैयार की उनमें से कुछ बादशाह जहांगीर के लिए तैयार की गयी गुलशन चित्र शैली में संकलित है, जो अब तेहरान की गुलिस्ता महल में संरक्षित है। हुमायूं की काबुल चित्रशाला में कौन-कौन सी कृतियां तैयार हुई उसका ब्योरा नहीं मिलता क्योंकि किसी भी समसामयिक इतिवृत्ति मे इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। मीर सैयदअली और अब्दुल समद अकबर के काल में भी थे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams