किसे शेख-उल-हिन्द की पदवी प्रदान की गई थी?

(A) बाबा फरीदुद्दीन
(B) रख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) शेख सलीम चिश्ती

Question Asked : [UP Lower (Pre) 2008,2004]

Answer : शेख सलीम चिश्ती

चिश्तिया शाखा के प्रख्यात सूफी संतों में शेख सलीम चिश्ती का नाम विशेष उल्लेखनीय है। इनके पिता का नाम शेख वहाउद्दीन था। शेख सलीम चिश्ती बहुत समय तक अरब में रहे और वहां उनको 'शेख-उल-हिंद' की संज्ञा से विभूषित किया गया। तत्पश्चात् वह भारत लौट आये और आगरा से बारह कोस की दूरी पर स्थित सीकरी नामक स्थान पर रहने लगे जिसे कालांतर में सम्राट अकबर ने फतेहपुर सीकरी का रूप प्रदान किया। ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार की पदवी, 'बख्तियार' और 'काकी' थी जिसका क्रमश: अर्थ था 'सौभाग्यशाली' और 'रोटीवाला'। शेख सलीम चिश्ती की दरगाह फतेहपुर सीकरी में है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kise Sheikh Ul Hind Ki Padavi Pradan Ki Gayi Thi