किसे ‘वाकपटु वक्ता’ कहा जाता है?

Who is called 'Vocal Speaker'?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सुरेंन्द्र नाथ बनर्जी
(C) वोमेश चंन्द्र बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी

asked-questions
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

Answer : गोपाल कृष्ण गोखले (Gopal Krishna Gokhale)

गोपाल कृष्ण गोखले को 'वाकपटु वक्ता' कहा जाता है। अपनी वाकपटुता के कारण ही वे बजट की आलोचना विशिष्ट तरीके से करते थे। महात्मा गांधी उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते थे। गोपाल कृष्ण गोखले भारत एक स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक थे। महादेव गोविंद रानाडे के शिष्य गोपाल कृष्ण गोखले को वित्तीय मामलों की अद्वितीय समझ और उस पर अधिकारपूर्वक बहस करने की क्षमता से उन्हें भारत का 'ग्लेडस्टोन' कहा जाता है। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में सबसे प्रसिद्ध नरमपंथी थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kise Vakpatu Vakta Kaha Jata Hai