किसके पतन से ‘फ्रेंच क्रांति का आरंभ हुआ?
(A) बस्तिलु
(B) कॉम्यून्ज
(C) जैकोबिन क्लब
(D) पिलनिट्ज
Explanation : बस्तिलु के पतन से 'फ्रेंच क्रांति का आरंभ हुआ। 14 जुलाई को बास्तील दुर्ग के पतन की घटना घटित हुई। वास्तील का नामोनिसान मिटा दिया गया, जिससे पेरिस में हर्ष की लहर दौड गई। यही घटना फ्रांस के इतिहास में विशेष महत्व रखती है। बास्तील के पतन को एकतंत्र की पराजय और बहुतंत्र की जीत समझा गया। इस प्रकार बास्तील पतन से फ्रेंच क्रांति की शुरुआत हुई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams