किसके विरुद्ध शिवाजी ने प्रारंभिक दिनों में युद्ध लड़े?
(A) गोलकुण्डा
(B) बीजापुर
(C) हैदराबाद
(D) मुगल
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018
Explanation : प्रारम्भिक दिनों में शिवाजी ने बीजापुर के विरुद्ध युद्ध लड़ा था। शिवाजी के पिता शाहजी भोंसले ने शिवाजी को पूना की जागीर प्रदान कर स्वयं बीजापुर रियासत में नौकरी कर ली थी। शिवाजी ने अपने सैन्य अभियान के तहत सर्वप्रथम बीजापुर के तोरण नामक पहाड़ी किले पर अधिकार कर लिया था। इसके पश्चात् बीजापुर के सुल्तान ने अपने योग्य सेनापति अफजल खाँ को सितम्बर 1665 में शिवाजी को पराजित करने के लिए भेजा, परन्तु शिवाजी ने अफजल खाँ की हत्या कर दी।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
सामान्य ज्ञान से जुड़े हर प्रश्न उत्तर को पाने के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title : kiske virudh shivaji ne prarambhik dino me yudh lade
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Leave a Reply