किसको मुल्तान में ‘दीवान’ के पद पर नियुक्त किया गया था?

(A) अब्दुल समद
(B) अबुल हसन
(C) मीर सैयद अली
(D) दसवंत

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : अब्दुल समद

मुगल बादशाह हुमायूं जब फारस गया तो वह हैरात के प्रसिद्ध चित्रकार विहजाद के शिष्य ख्वाजा अब्दुल समद और मीर सैयद अली के संपर्क में आया और उसने उन्हें अपने यहां आने के लिए आमंत्रित किया। हुमायूं जब काबुल में था तभी दोनों उसके पास पहुंच गये थे। हुमायूं और अकबर दोनों ख्वाजा समद से चित्रकारी की शिक्षा ग्रहण की थी। अब्दुल समद शीराज का निवासी था। उसकी प्रतिभा से खुश होकर अकबर ने उसे मुल्तान की दीवान नियुक्त किया था। अकबर ने अब्दुल समद के नेतृत्व में चित्रकला का एक पृथक् विभाग खोल दिया। उसने चीन और फारस के विभिन्न कलाकारों को दरबार में आमंत्रित किया और उनके भारतीयों को कला की शिक्षा की सुविधा प्रदान की उनको संरक्षण दिया तथा प्रत्येक की रुचि और योग्यता के अनुसार उन्हें कार्य दिया। अकबर ने इन प्रयत्नों में सैकड़ों कलाकारों को प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisko Multan Mein Diwan Ke Pad Par Niyukt Kiya Gaya Tha