1910 और 1913 के बीच किसने आत्मकथा अमर कथा का धारावाहिक बनाया?

(A) बिनोदिनी दासी
(B) गिरीश चंद्र घोष
(C) रबींद्रनाथ टैगोर
(D) एम.जी. रानाडे

Question Asked : CISF Exam 2020

Answer : बिनोदिनी दासी (Binodini Dasi)

Explanation : बिनोदिनी दासी (1862-1941) जो कलकत्ता की एक प्रसिद्ध बंगाली भाषा की नाट्य अभिनेत्री थीं, ने महज 12 साल की आयु में एक्टिंग करना आरंभ किया और 23 साल की उम्र तक इस क्षेत्र में जुड़ी रही। इसके बाद उन्होंने 1913 में अपनी आत्मकथा लिखी जो अमर कथा (The Story of My Life) से प्रकाशित हुई थी। बारह साल के करियर के दौरान उसने अस्सी से अधिक भूमिकाएं निभाईं, जिनमें प्रमिला, सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोतीबाई और कपालकुंडला शामिल थीं। वह अपनी आत्मकथा लिखने वालों में थिएटर की पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्रियों में से एक थीं।
Tags : मध्यकालीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Aatm Katha Amar Katha Ka Dharavahik Banaya