किसने अमृतसर की नींव डाली?

(A) गुरु अमर दास
(B) गुरु राम दास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु हर गोविंद

Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2009]

Answer : गुरु राम दास

गुरु रामदास (1574-81 ई.) से अकबर बहुत प्रभावित था। 1577 ई. में अकबर ने 500 बीघा जमीन गुरु रामदास को दान में दिया। इसी स्थान पर प्राकृतिक तालाब भी था। कालांतर में यही पर 'अमृतसर नगर' बसा और 'स्वर्णमंदिर' का निर्माण कराया गया। अकबर ने सिक्खों के तीसरे गुरु अमरदास से भेंट की तथा उसकी पुत्री के नाम कई गांव प्रदान किया। गुरु रामदास के समय से ही गुरु का पद पैतृक हो गया। गुरु अर्जुन देव ने सूफी मियां मीर द्वारा अमृतसर में'हरमंदिर साहब' की नींव डलवायी। कालांतर में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा ह​रमिंदर साहब में स्वर्ण जड़वाने के बाद अंग्रेजों द्वारा पहली बार स्वर्ण मंदिर नाम दिया गया। अमृतसर सिक्खों का तीर्थस्थल है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Amritsar Ki Neev Dali