किसने दिल्ली के आठ-आठ सुल्तानों का शासनकाल देखा था?
(A) जियाउद्दीन बर्नी
(B) शम्से-सिराज अफीक
(C) मिनहास उस सिरास
(D) अमीर खुसरो
Question Asked : [UPPSC (Pre) Opt. History 2001]
अमीर खुसरो का जन्म (1253-1325) इटावा उत्तर-प्रदेश में हुआ था। खुसरो ऐसे परिवार से आये थे जिनका कई पीढ़ियों से राजदरबार से घनिष्ठ संबंध रहता चला आ रहा था। उन्हें खुद छ: सुल्तानों के अंतर्गत सेवा का मौका मिला था। आरंभ में वे बलबन के सबसे बड़े पुत्र मुहम्मद की सेवा में रहे। मंगोलों के साथ मुकाबले में मुहम्मद मारा गया और मंगोलों ने अमीर खुसरो को भी बंदी बना लिया। किंतु वे जेल से निकल भागे और और बलबन के राजदरबार से संंबंध हो गये। वे बलबन, कैकुवाद, जलालुद्दीन खिलजी, अलाउद्दीन खिलजी, मुबारक शाह, खुसरो शाह तथा गियासुद्दीन तुगलक के अंतर्गत शाही सेवा में रहे। अमीर खुसरो विशेष रूप से निजामुद्दीन औलिया के काफी नजदीक थे और उन्होंने अपने काव्य तथा संगीत के माध्यम से भारत में सूफी संस्कृति के निर्माण में महान योग दिया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams