किसने मध्यकालीन विजयनगर की तुलना रोम से की थी?

(A) निकोलो डी कोंटी
(B) अफानासी निकितिन
(C) डोमिंगो पेस
(D) फर्नाओ नूनिज

Question Asked : CISF Exam 2020

Answer : डोमिंगो पेस (Domingo Paes)

Explanation : डोमिंगो पेस (Domingo Paes) ने मध्यकालीन विजयनगर की तुलना रोम से की थी। यह डोमिंगो पेस द्वारा लिखे गए विजयनगर शहर के वर्णन से लिया गया एक उधारण है : इस शहर का परिमाप मैं यहां नहीं लिख रहा हूं क्योंकि यह एक स्थान से पूरी तरह नहीं देखा जा सकता, पर मैं एक पहाड़ पर चढ़ा जहां से मैं इसका एक बड़ा भाग देख पाया। मैं इसे पूरी तरह से नहीं देख पाया क्योंकि एक कई पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है। वहां से मैंने जो देखा वह मुझे रोम जितना विशाल प्रतीत हुआ, और देखने में अत्यंत सुन्दर इसमें पेड़ों के कई उपवन हैं, आवासों के बगीचों में, तथा कई स्थानों पर झीलें हैं तथा राजा के महल के समीप ही खजूर के पेड़ों का बगीचा तथा अन्य फल प्रदान करने वाले वृक्ष थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Madhyakaleen Vijayanagar Ki Tulna Rom Se Ki Thi