किसने महिला का वेश धारण करके लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका?

(A) अवध बिहारी
(B) अमीरचंद
(C) बसंत कुमार
(D) बालमुकंद

Answer : अमीरचंद

Explanation : अमीरचंद्र ने महिला का वेश धारण करके लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका था। वही कुछ शोधकर्ताओं का मत है कि बम वास्तव में स्त्री वेश में वहां मौजूद जोरावर सिंह बारहट ने फेंका था, जो कभी पकडे नहीं गए और अपनी मृत्यु के पहले लगभग 27 वर्ष भूमिगत रहे। बता दे कि नई राजधानी दिल्ली में अपने अधिकाधिक प्रवेश के समय 23 दिसंबर, 1912 को निकाले गए जुलूस के अवसर पर रास बिहारी बोस और सचिन सांयाल के द्वारा वाय समय लार्ड हार्डिंग पर हत्या के उद्देश्य से बम फेंका गया। लेकिन हार्डिंग बुरी तरह घायल हो गया किंतु बच भी गया।

हार्डिंग बम केस के बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें मास्टर अमीरचंद्र, अवध बिहारी, बसंत कुमार, बालमुकंद, दीनानाथ, बलराज आदि प्रमुख थे। इन सभी पर 19/2 मुकदमा चला जिसे 'दिल्ली षड्यत्र केस नाम दिया गया। इस केस में अमीर चंद्र, अवध विहारी, बालमुकंद और बसंत कुमार को फांसी की सजा हुई। इस घटना में शामिल रास बिहारी बोस भागकर जापान चले गए और बाद में उन्होंने आजाद हिंद फौज के गठन में सक्रिय भूमिका निभाई।
Tags : दिल्ली षड्यंत्र केस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Mahila Ka Vesh Dharan Karke Llord Harding Par Bomb Pheka