किसने मामल्लपुरम नगर की स्थापना की थी?

(A) नरसिंहवर्मन प्रथम
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) राजेंद्र चोल
(D) सुदंर पांड्य

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : नरसिंहवर्मन प्रथम

पल्लव शासक नरसिंह वर्मन-I (630-668 ई.) के राज्य में पुलकेशिन द्वितीय ने आक्रमण किया। नरसिंहवर्मन ने उसे तीन युद्धों में पराजित किया। कूरम अभिलेख में नरसिंह वर्मन की इस सफलता का उल्लेख है। नरसिंह वर्मन विजेता होने के साथ-साथ महान निर्माता भी था उसने मामल्लपुरम नगर की स्थापना की एवं मंदिरों के निर्माण में मामल्ल शैली (जो रथ के आकार के थे) का विकास किया। उसने महामल्ल की उपाधि धारण की थी। राजेंद्र चोल ने बंगाल के महिपाल को पराजित कर गंगाजल अपने राज्य में मंगवाया। इस सफलता पर राजेंद्र ने गंगैकोण्ड की उपाधि धारण की।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Mamallapuram Nagar Ki Sthapna Ki Thi