किसने पहला स्वचालित वाहन बनाया था?

(A) गोटलिब डेमलेर
(B) हेनरी फोर्ड
(C) रूडोल्फ डीजल
(D) कार्ल बेन्ज़

Answer : कार्ल बेन्ज़

Explanation : कार्ल बेन्ज़ ने पहला स्वचालित वाहन बनाया था। आधुनिक ऑटोमोबाइल का जनक जर्मनी के कार्ल बेन्ज को माना जाता है। जिन्होंने 1885 में आंतरिक दहज इंजन से चालित गैसोलीन ऑटोमोबाइल का निर्माण किया था। इनका पूरा नाम कार्ल फ्रेडरिक बेन्ज़ (Karl Friedrich Benz) था। जिनका जन्म 25 नवंबर, 1844 को और मृत्यु 4 अप्रैल, 1929 को हुई। यह जर्मनी के आटोमोबाइल अभियन्ता एवं इंजन-डिजाइनर थे। वे 'मर्सीडीज बेंज' नामक प्रसिद्ध वाहन-निर्माता कंपनी के संस्थापक थे।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Pahla Swachalit Vahan Banaya Tha