किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?

(A) अमीर खुसरो
(B) इब्न बतूता
(C) सुल्तान फिरोज शाह
(D) जियाउद्दीन बरनी

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : इब्न बतूता

इब्नबतूता मोहम्मद तुगलक के समय आया था। इसने सल्तनत काल की डाक व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किया है। दारोगा-ए-डाक चौकी डाक विभाग तथा गुप्तचर विभाग का प्रथम अधिकारी होता था। यह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की सहातय से साम्राज्य के विभिन्न भागों में होने वाली घटनाओं की जानकारी एकत्र करता था तथा उसकी सूचना बादशाह की सेवा में प्रे​षित करता था। साम्राज्य के विभिन्न भागों को डाक ले जाने की व्यवस्था भी यही अधिकारी करता था। इस कार्य में दरोगा की सहायता के लिये वाक्या-नवीसस, सवानेह निगार, खुफिया-नवीस तथा हरकारे होते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisne Saltanat Kaal Mein Dak Vyavastha Ka Vistrit Vivran Diya Hai