‘कोडाइकनाल’ किस पहाड़ी में स्थित है?

(A) अनामलाई
(B) बूँदी
(C) पालनी
(D) अमरकण्टक

asked-questions
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

Answer : पालनी

'कोडाइकनाल' (Kodaikanal) पालनी पहाड़ी में स्थित है। तमिलनाडु के डिण्डीगुल जिले में पालनी पहाड़ी में स्थित एक शहर है, जिसका अर्थ 'जंगल का उपहार' होता है। इसे 'हिल स्टेशन की राजकुमारी' के नाम से भी जाना जाता है। यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यह समुद्री तल से 2133 मी. ऊँचा है। यह अपनी प्राकृतिक सुन्दरता एवं शान्त वातावरण के कारण प्रसिद्ध है।
Tags : छत्‍तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Kodaikanal Situated In Which Hills