कोलाहल बैठा सुल्तान में कौन सा अलंकार है?
(A) अतिशयोक्ति अलंकार
(B) मानवीकरण अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) श्लेष अलंकार
Explanation : कोलाहल बैठा सुल्तान में मानवीकरण अलंकार है। जहां मानवेतर प्राणियों या जड़ पदार्थों पर मानवीय भावनाओं का आरोप होता है, वहां मानवीकरण अलंकार होता है। दूसरे शब्दों में, जहां काव्य में चेतन-अचेतन अवस्था का संबंध तथा क्रियाकलापों को, मनुष्य के व्यवहार से जोड़कर प्रस्तुत किया जाता है वहां मानवीकरण अलंकार होता है। जहां बेजुबान में जान होने का संकेत मिले वहां मानवीकरण अलंकार की उपलब्धता होती है।
....और आगे पढ़ें
Tags : अलंकार, मानवीकरण अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams