कोलकाता की जनसंख्या कितनी है?

What is the present population of Kolkata

(A) 35,12,698
(B) 10,116,752
(C) 6,04,39,692
(D) 44,96,694

Answer : 44,96,694

कोलकाता की जनसंख्या 44,96,694 है। बंगाली लोग ही कोलकाता की जनसंख्या का अधिकांश भाग बनाते हैं (55%), जिनके अलावा मारवाड़ी और बिहारी लोग यहां अल्पसंख्यकों का बड़ा भाग (20%) हैं। कोलकाता में अल्पसंख्यक समुदायों में चीनी, तमिल, नेपाली, उड़िया, तेलुगु, असमी, गुजराती, आंग्ल-भारतीय, उड़िया और भोजपुरी समुदाय आते हैं। जनगणना के अनुसार कोलकाता की जनसंख्या का 80% भाग हिन्दू हैं। शेष 18% मुस्लिम, 1% ईसाई और 1% जैन लोग हैं। अन्य अल्पसंख्यक समुदायों में सिख बौद्ध, यहूदी और पारसी समुदाय आते हैं। नगर की जनसंख्या का एक-तिहाई भाग यानि 15 लाख लोग २,०११ पंजीकृत क्षेत्रों और कालोनियों तथा 3,500 अनाधिकृत क्षेत्रों और झुग्गियों में वास करते हैं।
Tags : कोलकाता
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kolkata Ki Jansankhya Kitni Hai