कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राजा नरसिंह देव प्रथम
(B) राजा कृष्ण देव राय
(C) कनिष्क
(D) पुलकेशिन द्वितीय

Answer : राजा नरसिंह देव प्रथम

Explanation : कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण गंग शासक नरसिंह प्रथम ने 1243-1255 ईसवी के बीच करवाया था। इसे करीब 1200 मजदूरों की सहायता से बनवाया गया। शेष तीन शासकों में से कृष्णदेव राय विजयनगर का, कनिष्क प्रयाग व उसके उत्तरी क्षेत्र का तथा पुलकेशिन नर्मदा के दक्षिणी क्षेत्रों का शासक था जो कि उड़ीसा से किसी भी रूप में संबंधित नहीं थे। आपको बता दें कि इस विशाल मंदिर की नक्काशी करने और इसे सुंदर रुप देने में करीब 12 साल का लंबा समय लग गया था। भारत का सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर ओड़िशा राज्य में पूरी जिले के कोणार्क कस्बे में स्थित है। सूर्य भगवान को समर्पित यह कोणार्क मंदिर उड़ीसा के पूर्वी तट पर बना हुआ है, जो कि अपनी भव्यता, और अद्भुत बनावट की वजह से मशहूर है।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Konark Mandir Ka Nirman Kisne Karvaya Tha