कोणार्क स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण किया था?

(A) प्रतापरुद्र
(B) अनंतवर्मन
(C) नरसिंह I
(D) नरसिंह II

Question Asked : [RAS/RTS Opt History 2010]

Answer : अनंतवर्मन

कोणार्क स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण अनंतवर्मन चोडगंग ने किया था। इस काल की वास्तुकला में सारी शैलियों का समावेश था। उड़ीसा के भुवनेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर भारतीय आर्यशैली की चरम विकसित स्थिति के उत्कृष्ट नमून हैं। प्रत्येक मंदिर विमान और जगमोहन के अतिरिक्त नटमंडप तथा भोगमंडप से युक्त है। इन मंदिरों की पहली विशेषता यह है कि कलाकारों ने मानव, पशु तथा वनस्पति जगत से प्रेरणा लेकर लक्षण द्वारा इनके रूप को खूब संवारा है। दूसरी विशेषता यह है कि गगनचुंबी गुंबद, जिनके शीर्ष पर आमलक स्थित हैं, इनकी शासन बढ़ाते हैं। उड़ीसा के मंदिरों में सबसे प्रसिद्ध भुवनेश्वर का लिंगराज मंदिर है। कोणार्क के सूर्यमंदिर में युगल मैथुन मुद्रा के चित्रों की भरमार है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Konark Sthit Prasiddh Surya Mandir Ka Nirman Kiya Tha