कोंकण रेलवे में कितनी सुरंग हैं?

How many tunnels are there in Konkan Railway?

(A) 52 सुरंगें
(B) 65 सुरंगें
(C) 92 सुरंगें
(D) 98 सुरंगें

railway-station

Answer : 92 सुरंगें (सुरंगों की लम्बाई 82 किमी.)

कोंकण रेलवे में 92 सुरंगें हैं, जिसकी कुल लंबाई 82 किमी है। इसमें 6.5 किलोमीटर लंबी कारबुडे सुरंग सबसे लंबी सुरंग है, जो विश्व में सबसे लंबी सुरंग है। यह कोंकण रेलवे मार्ग का हिस्सा है और उकशी व भोखे रेलवे स्टेशन के बीच पड़ती है। गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के बीच छोटे से छोटे रेलवे मार्ग द्वारा एक लिंक प्रदान करने के लिए मार्च 1990 में कोंकण रेलवे परियोजना शुरू की गई। जिसे 1994 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था। इस परियोजना में आप्टा से मंगलूरू के बीच 760 किमी की दूरी सम्मिलित है।
Tags : भारतीय रेल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Konkan Railway Mein Kitni Surang Hai