कौनसे तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं?

(A) सप्तऋषि
(B) मृग
(C) वृश्चिक
(D) वृष

Answer : सप्तऋषि

Explanation : यह पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव पर खड़े व्यक्ति के शिरो बिन्दु पर स्थित है, अर्थात् इसकी किरणें पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव पर 90° का कोण बनाती हैं। ध्यातव्य है कि ध्रुव तारे के किरणों के पृथ्वी के धरातल पर आयतन कोण के आधार पर पृथ्वी के आक्षांशों का निर्धारण किया जाता है। यह तारा पृथ्वी से 700 प्रकाश वर्ष दर अर्सा आइनर या लिटिल वियर तारा समूह का सदस्य है। उत्तरी गोलार्द्ध के किसी स्थान से 24 घंटे इस तारे को आकाश में एक ही स्थान पर देखा जा सकता है, जबकि वृश्चिक और वृष राशियां हैं, नक्षत्र समूहों को राशि चक्र कहा जाता है। इनकी संख्या 12 है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Konse Taramandal Ke Taare Dhruv Taare Ki Or Sanket Karte Hain