कौन-सी मस्जिद पूर्णतः संगमरमर की बनी हुई है?

(A) सीकरी की जामा मस्जिद
(B) आगरा की मोती मस्जिद
(C) दिल्ली के पुराने किले में किला-ए-कुन्हा मस्जिद
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

Answer : आगरा की मोती मस्जिद

आगरा की मोती मस्जिद शाहजहां कालीन आगरा के किले की सबसे सुंदर इमारत है। इसका निर्माण शाहजहां ने तीन लाख, रुपये व्यय करके करवाया था। इसकी पश्चिम तथा पूर्वी दीवारें 234 फीट लंबी हैं तथा उत्तरी व दक्षिणी दीवारें 187 फीट हैं। यह 1654 ई. में बनी थी, जब कि मुगल कला अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच चुकी थी। यह अपने नाम मोती मस्जिद के अनुरूप ही है। मोती मस्जिद के वर्गाकार सहन में बड़े-बड़े सफेद छंटे हुए पत्थर लगे हुए हैं। इसके चारों ओर एक सुंदर गैलरी तथा खम्भेदार बरामदा है। यह गैलरी और बरामदा भी सफेद पत्थरों से निर्मित है। मस्जिद के सामने के खुले सदन में एक सुंदर फव्वारा है इसके दक्षिण-पूर्वी कोने पर एक पत्थर पर धूप घड़ी लगी है। महल के भीतरी आवास गृहों से यह दोनों ओर दो जीनों से मिली है। इसके बगल में कई कमरे हैं। उन्हें संगमरमर के जालीदार पदों से एक-दूसरे से अलग कर दिया गया है ताकि हमर की स्त्रियां मस्जिद के नीचे के लोगों के बिना देखे ​ही अपनी नमाज पढ़ सके। मस्जिद के सामने ही मेहराब पर काले संगमरमर के अक्षरों में एक फारसी अभिलेख है जिसमें इसके निर्माण का वर्ष 1063 हि. (1653 ई.) दिया गया हैं
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Konsi Masjid Purnatah Sangemarmar Ki Bani Hui Hai