कोशिका का ऊर्जा गृह किसे कहते है?

(A) केंद्रक
(B) राइबोसोम
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) लाइसोसोम

Answer : माइटोकॉन्ड्रिया

Explanation : कोशिका का ऊर्जा गृह माइटोकॉन्ड्रिया को कहते है। कोशिका द्रव्य में बहुत में सूक्ष्म छड़ी के आकार या गोलाकार सूक्ष्म कोशिकांग होते हैं जिन्हें माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) या कांड्रियोसोम कहते हैं। माइटोकॉन्ड्रिया की खोज अल्बर्ट वॉन कोलिकर (Albert von Kolliker) ने 1857 में की। माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा घर या Power House कहा जाता है क्योंकि इसमें आक्सिश्वसन क्रिया का मुख्य भाग घटित होता है। केंद्रक की खोज रार्बट ब्राउन नामक वैज्ञानिक ने की थी। अधिकतर जैविक क्रियाएं कोशिका द्रव्य में होती हैं, परंतु ये सभी क्रियाएं केंद्रक के द्वारा संचालित होती है। इसलिए केंद्रक को कोशिका का नियंत्रक केंद्र कहा जाता है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Koshika Ka Urja Grah Kise Kahate Hain