क्रांतिकारी आंदोलन के लक्ष्य क्या था?

(A) ब्रिटिश शासन का अंत
(B) समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रचार के द्वारा शिक्षित वर्ग में ब्रिटिश राज्य के प्रति घृणा की भावना बढ़ाना
(C) शस्त्र चलाने से हिचक न करना।
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : क्रांतिकारी आंदोलन के अनेक लक्ष्य थे। क्रांतिकारी आंदोलनकारियों में नवयुवकों का एक ऐसा वर्ग था जिन्हें अहिंसक संघर्ष की सामर्थ में विश्वास नहीं था। वे हिंसा तथा बल का प्रयोग करके अंग्रेजों को आंतरिक एवं भयभीत करके भारत से पूर्णतः समाप्त करना चाहते थे। सीधे शब्दों में कहा जाए तो 'खून का बदला खून' उनका विचार था। भगतसिंह और बटुकेश्वर दत्त के द्वारा 4 जून, 1929 ई. को न्यायाधीश के समक्ष दिए बयान से स्पष्ट होता है—'क्रांति का अर्थ अन्याय पर टिकी वर्तमान व्यवस्था को बदलना, व्यक्ति के शोषण को समाप्त करना तथा राष्ट्र के लिए पूर्ण आत्म विश्वास को प्राप्त करना है। क्रांति के हमारे विचार का अंतिम लक्ष्य यही है। स्वतंत्रता व्यक्ति का जन्म सिद्ध अधिकार है और हम इस उच्च आदर्श को प्राप्त करने हेतु सभी प्रकार के कष्ट सहने के लिए तैयार हैं। क्रांति जिन्दाबाद।'

क्रांतिकारी आंदोलन के लक्ष्य
● क्रांतिकारी ब्रिटिश शासन का अंत करना चाहते थे।
● समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रचार के द्वारा शिक्षित वर्ग में ब्रिटिश राज्य के प्रति घृणा की भावना बढ़ाना।
● देश के शहीदों के जीवन वृत्त के द्वारा मातृभूमि के प्रति जाग्रत करना।
● सैनिक शिक्षा व्यायाम, शक्तिपूजा आदि में युवाओं की भर्ती करना।
● चन्दे और डकैतियों से धन प्राप्त करना।
● शस्त्र चलाने से हिचक न करना।
Tags : क्रांतिकारी आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Krantikari Andolan Ka Lakshya Kya Tha