कृत्रिम मुद्रा कौन-सी मुद्राएं होती है?

(A) ADR
(B) GDR
(C) SDR
(D) ADR और SDR दोनों

Question Asked : IAS (Pre) 2010

Answer : SDR (Special Drawing Right)

Explanation : ऐसी मुद्रा जो चलन में नहीं होती तथा केवल लेखांकन उद्देश्यों के लिए होती हैं, कृत्रिम मुद्रा कहलाती है। SDR (Special Drawing Right) ऐसी ही मुद्रा है जो अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के लेन-देन के लेखांकन के लिए इस्तेमाल होती है। आईएमएफ ने वर्ष 1969 में इसका निर्माण किया था। दरअसल डॉलर और सोने में जिस तरह से उतार चढ़ाव चलता रहता है उसे देखते हुए इस तरह की मुद्रा की जरूरत महसूस हो रही थी, इसी को देखते हुए आईएमएफ ने इस मुद्रा का निर्माण किया। ADR अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स तथा GDR ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स को व्यक्त करता है। एसडीआर का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तरलता बढ़ाने के लिए होता है, ताकि इस आरक्षित मुद्रा का इस्तेमाल पूरक मुद्रा के तौर पर किया जा सके।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी पंचवर्षीय योजना
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kritrim Mudra Kaun Si Mudra Hoti Hai