कुंचिकल जलप्रपात कहां स्थित है?

Where is the Kunchikal waterfall located?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : कर्नाटक (Karnataka)

कुंचिकल जलप्रपात कर्नाटक (Karnataka) मेंं स्थित है। यह कर्नाटक के शिमोगा जिले में मस्थीकट्टे के पास निदगोडु गाँव में है। कुंचिकल झरना भारत का सबसे ऊँचा झरना है जिसकी ऊंचाई 455 मीटर (1493 फीट) है। कुंचिकल झरने को स्थानीय लोग कुंचिकल अब्बे के नाम से भी जानते है। पर्यटकों के लिये यह झरना मानसून के समय कुछ महिनों के लिये खोल दिया जाता है। इस नदी के साथ बहने वाली अन्य कई नदियाँ मानसून के दौरान यहाँ के कई झरनों के संग मिल जाती है। इसलिए मानसून में हम कुंचिकल झरने के आस पास और कई छोटे झरने बहते देखते हैं। यह नज़ारा पर्यटकों को यहाँ तक खींच लाता है। बंगलुरू से यहां तक पहुंचने में लगभग 8 घंटे का सफर तय करना पड़ता है।
Tags : जलप्रपात भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kunchikal Jalprapat Kahan Sthit Hai